एक ही छत के नीचे होंगे सारे दवाई काउंटर

in #jhalawar2 years ago

झालावाड़। एसआरजी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा विभाग की ओर से नई पहल करते हुए सभी तरह के दवा काउंटर एक ही छत के नीचे होंगे। इसके चलते अलग-अलग चिकित्सको की दवाइयों के लिए अलग-अलग परिसर में मरीजों को चक्कर लगाने से राहत मिलेगी। चिकित्सा विभाग ने कोविड वार्ड के समीप काउंटर का कामकाज शुरू कर दिया है।
वर्तमान में मरीजों को चिकित्सक से दिखाने के बाद अलग-अलग काउंटरों से दवाइयां लेनी पड़ती है। ऐसे में मरीज पूरे अस्पताल परिसर में इधर से उधर जानकारी के अभाव में भी चक्कर लगाते रहते हैं। वही लंबी कतारें भी लगने से दवाइयां लेने के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में रोगियों की यह परेशानी जल्द ही खत्म होगी। इस दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से कामकाज शुरू करने के लिए तकमीना तैयार करा दिया है। इस पर करीब 18 लाख रुपए खर्च होंगे। इस मामले में अस्पताल अधीक्षक डॉ संजय पोरवाल ने बताया कि यहां 24 घंटे दवाइयों की उपलब्ध रहेगी। सभी काउंटर्स पर सभी विभागों की दवाइयां मिलेगी। इससे मरीजों को एक जगह से दूसरी जगह पर नहीं भटकना पड़ेगा। रात्रि कालीन में भी चार काउंटर दवा वितरण का कार्य करेंगे। वही वातानुकूलित काउंटर होंगे। इसमें मरीजों के लिए भी सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इमरजेंसी मरीजों के लिए अलग से काउंटर की स्थापना की जाएगी। राजस्थान में एकमात्र दवा काउंटर होंगे जो वातानुकूलित के साथ-साथ सभी दवाइयां एक ही जगह वितरित करने में सक्षम होंगे। एक ही जगह दवाइयां मिलने से मरीजों के इधर उधर घूमने से संक्रमण से भी बचाया जा सकेगा। वही मेडिकल कॉलेज रिकॉर्ड ऑफिसर दिलीप सिंह खंगारोत ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से तकमीना तैयार कर जल्दी काम शुरू किया जाएगा। वही संबंधित रिकार्ड और दवा वितरण के कामकाज की निगरानी के लिए सीसीटीटी कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि रोगियों को किसी भी प्रकार की समस्या नही होगी।IMG-20220519-WA0004.jpg

Sort:  

Good news 🗞️🗞️