चौमहेला में लिए खाद्य सामग्री के सैम्पल ‘‘जॉच के लिए कोटा प्रयोगशाला भेजे

in #jhalawar2 years ago

IMG-20220521-WA0072.jpg

झालावाड़। जिले के चौमहेला में जिला प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झालावाड़ के निर्देश पर राजेन्द्र दुध डेयरी चौमहेला का निरीक्षण कर मावा व दूध के सैम्पल लिए। सैम्पल जॉच के लिए खाद्य प्रयोगशाला कोटा भेजे। गौरतलब है कि लंबे समय से डेयरी को लेकर शिकायत मिल रही थी।
चौमहला स्थित डेयरी से चिकित्सा विभाग की टीम ने दूध व मावे के सैंपल लिए हैं। इनको गुणवत्ता की जांच के लिए कोटा भेजे गए। जांच रिपोर्ट आने के बाद अगर कमियां सामने आती है तो प्रतिष्ठान पर नियमानुसार कार्यवाई की जाएगी। इस दौरान प्रतिष्ठान के दो गोदामों पर भी खाद्य सामग्री की जानकारी ली लेकिन कार्यवाही के दौरान वहा किसी भी प्रकार की खाद्य सामग्री नही मिली। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सत्यनारायण नरवरिया, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्रवीर सिंह जादौन, सहायक बालमुकुन्द अहिता एवं पुलिस विभाग से जाब्ता मौजूद रहा। गौरतलब है कि हाल ही में सरकार का विशेष अभियान शुद्ध के लिए युद्ध खत्म हुआ है। ऐसे में शिकायत मिलने पर चिकित्सा विभाग की टीम ने कार्रवाई की।