थारू जनजाति को शासन प्रशासन से मिलने वाले लाभ से जोड़ने का लक्ष्य

in #bahraich2 years ago

IMG-20220604-WA0042.jpgदस दिवसीय प्रशिक्षण में 30 महिलाओं का हुआ साक्षात्कार एवं चयन

बहराइच सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान की ओर से थारू जनजाति की महिलाओं के लिए ओडीओपी एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत गेहूं के डंठल से कला कृतियां बनाने का दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ कराने की प्रक्रिया में तीस महिलाओं का साक्षात्कार एवं चयन का कार्यक्रम शनिवार को ज़िला उद्योग केंद्र में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण कार्यक्रम इसी माह के अंतिम सप्ताह में आरंभ हो जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार शर्मा की सक्रियता एवं सहयोग से संस्थान को ये कार्यक्रम संचालित करने का अवसर प्राप्त हुआ। ज़िला उद्योग केन्द्र के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहन कुमार शर्मा ने कहा कि विभागीय स्तर पर जो भी सहयोग संभव होगा वह सब जनजातीय समाज को प्रदान किया जाएगा। ऐसी स्थितियों के बीच विचार करने योग्य बात यह है कि बहराइच जिले में थारू जनजाति की आबादी काफी संख्या में है लेकिन यह समाज आज भी शासन प्रशासन से मिलने वाले लाभ के लिए समुचित संपर्क बनाने में अक्षम है। और जन सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास संस्थान ने ऐसे वंचित समाज को मुख्य धारा में लाने के लिए कई प्रकार की ठोस रणनीति तैयार की है जिसका क्रियान्वयन आने वाले समय में किया जाएगा। कार्यक्रम को संपन्न कराने में संस्थान की ओर से अध्यक्ष जसवीर सिंह कोषाध्यक्ष बृजेन्द्र पांडेय प्रबंधक जगदीश केशरी ने मुख्य भूमिका निभाई।