सड़क तोड़ रहे ओवरलोड ट्रक , हो रही नियमो की अनदेखी।।

in #baghpat5 months ago

IMG_20240403_080022522_HDR (1).jpg

बागपत..
गांवो की सड़को की मरम्मत वैसे भी कई सालो में होती है और गांव वाले गड्ढों वाली सड़क पर चलने को मजबूर रहते है,ऊपर से ओवरलोड वाहन सड़को को गड्ढा बनाने पर लगे है,

IMG_20240403_080114333_HDR~2.jpg

खेकड़ा थाना क्षेत्र के सुभानपुर गांव में कई सालो बाद सड़क निर्माण कराया गया जिससे ग्रामीणों को राहत की सांस मिली ,लेकिन शायद ट्रक मालिको और यमुना नदी पर खान चलाने वाले ठेकेदारों को ये रास नही आया ,यमुना नदी से गीला पानी से भरा रेत लेकर ट्रक आते है ये ट्रक अनुमानित वजन से ज्यादा वजन लेकर चलते है जिससे सड़क फिर से छतिग्रस्त होने लगी है,और रेत से टपकते पानी से सड़क पर कीचड़ हो गई है,जिससे वाहन से चलना तो दूर पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है,
और प्रशासन चुप है ,

IMG_20240403_080026783_HDR (1).jpg

ग्रामीणों से बात करने पर उन्होंने बताया की रात को नौकरी करके आते वक्त कई ग्रामीणों की बाइक फिसल चुकीं है जिससे उन्हें चोटे भी आई है,
ग्रामीणों में ,देवेंद्र, सुनील राजू, किशनलाल आदि लोगो ने इस बारे में सूचना दी