नाले का दूषित पानी तालाब मे जाने से बड़ी तादात में मरी मछलियां।।

in #baghpat2 years ago

IMG_20220501_205345.jpg
बागपत........
टटीरी-सूरजपुर महनवा मार्ग स्थित लाडसीर तालाब में नाले का दूषित व रसायनयुक्त पानी डाले जाने से बड़ी तादात में मछलियां मर गई। मत्स्य जीव समिति के अध्यक्ष ताज मोहम्मद ने बताया कि कस्बा टटीरी का दूषित व रसायनयुक्त पानी नाले के माध्यम से लाडसीर तालाब में आता है। इससे तालाब का पानी दूषित हो गया है। दूषित व रसायनयुक्त पानी से पिछले कई सालों से लगातार तालाब में मछलियों की मौत हो रही है। अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बुधवार को भी तालाब में बड़ी तादात में मछलियां मर गई। किसान राजेंद्र ने बताया कि नाले का दूषित पानी खेत में पहुंच रहा है, जिससे उनकी फसलें खराब हो रही है। उन्होंने डीएम से नाले का दूषित पानी की निकासी करवाने की मांग की है। उधर, नगर पंचायत ईओ संजय कुमार गुप्ता का कहना है कि कस्बा टटीरी में हाइवे और नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। जल्द नाले के दूषित पानी से निजात मिल जाएगी।