सरकारी कार्यालयों से शुरू होगी पानी बचने की पहल।।

in #baghpat2 years ago (edited)

IMG_20220501_205345.jpg

बागपत.........
जल एवं पर्यावरण संरक्षण की अच्छी पहल। अब सरकारी कार्यालयों में पानी बर्बादी रोकने तथा पर्यावरण संरक्षण को प्लास्टिक बोतल एवं प्लास्टिक ग्लास का प्रयोग रोकने की कवायद शुरू हो गई। डीएम राज कमल यादव ने अधिकारियों-कर्मियों को घर से स्टील की बोतल लेकर आने और उसी से पानी पीने के लिए कहा है। डीएम ने सभी ब्लाक, तहसील व जिला स्तरीय अधिकारियों तथा नगर निकायों के अधिकारियों को भेजे पत्र में कहा कि सरकारी कार्यालयों में पेयजल के लिए मिनरल वाटर प्लास्टिक बोतल तथा प्लास्टिक ग्लास का प्रयोग किया जा रहा। प्लास्टिक बोतल के प्रयोग में प्राय काफी मात्रा पानी छोड़ दिया जाता है जो व्यर्थ जाता है। प्लास्टिक बोतल एवं ग्लास पर्यावरण संरक्षण के सकारात्मक प्रयासों के विपरीत है। अधिकारी एवं कर्मचारी घर से स्टील की बोतल लेकर आए और उसी से पानी पीएं। कार्यालयों में उच्च गुणवत्ता के वाटर फिल्टर सहित वाटर कूलर लगाने का निर्देश दिया ताकि कर्मियों के साथ आम नागरिकों को शीतल पेयजल मिल सके। डीएम ने यह कदम मंडलायुक्त सुरेंद्र राम का निर्देश मिलने के बाद उठाया है।