यूपी बजट से जागी किसानों मे जल्द गन्ना भुगतान की उम्मीद।।

in #baghpat2 years ago

IMG_20220527_212841.jpg

बागपत......
प्रदेश सरकार ने बजट में गन्ना भुगतान के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया। इससे बागपत के हजारों किसानों के चेहरे पर चमक आई। बागपत और रमाला की सहकारी चीनी मिलों पर 200 करोड़ रुपये गन्ना भुगतान बकाया है।
सांकलपुट्टी के किसान गजेंद्र सांगवान ने कहा कि बजट में राशि आवंटित करने से अब जल्द गन्ना भुगतान होने की उम्मीद है। सिखेड़ा गांव के अजयवीर सिंह ने कहा कि नलकूपों के बिजली मूल्य पर 50 प्रतिशत छूट का प्रावधान करना सही कदम है। किसान नेता अन्नू मलिक ने कहा कि बजट में किसानों को खास कुछ नहीं मिला। बागपत मिल के विस्तारीकरण का जिक्र तक नहीं,

राष्ट्र वन्दना मिशन के जिला संयोजक एडवोकेट देवेन्द्र आर्य ने बजट को जन विरोधी बताया। कहा कि खेती-किसानी को राहत देने वाली कोई घोषणा नहीं की। महंगाई, बेरोजगारी दूर करने की दिशा में घोषणा न कर आम जन को निराश किया है।

Sort:  

Apki 7 din ki sabhi post like kar di h