अलग अलग बिंदुओं पर तो चर्चा हुई लेकिन नहीं बनी अतिक्रमण पर सहमति।।

in #baghpat2 years ago

21_05_2022-20bag_35_20052022_293_22730638_0648.jpg

बागपत............
अतिक्रमण की आड़ में दुकानों में हुई तोड़फोड़ के विरोध में व्यापारियों की नगर पालिका परिसर में शाम को बैठक हुई। इसमें सिर्फ कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह पहुंचे। व्यापारियों ने कहा कि बगैर किसी प्राथमिक सूचना के प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर जेसीबी से तोड़फोड़ की गई। इस कार्रवाई को व्यापारी नेता पंकज प्रजापति, मनोज गोयल, कपिल गुप्ता, विक्की चौधरी, आशुतोष अग्रवाल आदि ने अनुचित बताते हुए निंदा की। व्यापारियों ने चर्चा की है कि बुधवार को नगर की सड़कों पर सीमा रेखा खींची जाए, ताकि उससे आगे न कोई सामान रखे और न ही ठेली लगाए। टीन शेड के पाइप रोड से हटाए लिए जाएंगे, लेकिन गर्मी से बचने के लिए टीन शेड न हटाए जाएं। व्यापारी नेता नंदलाल डोगरा का कहना है कि मीटिंग में कोई निर्णय नहीं हुआ। शनिवार सुबह 11 बजे कोतवाली में सीओ की मौजूदगी में मीटिंग होगी। उधर कोतवाली प्रभारी ओमप्रकाश सिंह का कहना है कि व्यापारियों को व्यक्तिगत रूप से कई बार बोला गया कि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करें। उसके बावजूद सड़क खाली नहीं की गई। पुलिस पर लगाए गए आरोप गलत है। अतिक्रमण मुक्त सड़क अभियान जारी रहेगा। हम क्या बदमाश हैं, जो बुलडोजर से बोला धावा व्यापारियों ने कहा वें बदमाश नहीं है। पुलिस-प्रशसन ने उनके प्रतिष्ठानों पर बुलडोजर ले जाकर बदमाशों जैसा व्यवहार किया है। इसकी वे घोर निंदा करते हैं।

Sort:  

very nice work