मोहन्ना में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस पर डॉक्टर रश्मि सिंह ने आदिवासियों को वितरित किए कपड़े*

in #mpsatnamaihar2 years ago

IMG-20220809-WA0019.jpg विश्व आदिवासी दिवस नागौद ऊँचेहरा आदिवासी अंचल मोहन्ना में विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम मुख्य अतिथि डॉक्टर रश्मि सिंह एवं सरपंच दादूराम कोल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के सम्मान के साथ शुरू हुआ। डॉक्टर रश्मि सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी बहनो को साड़ियाँ वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया।यूथ कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं निवर्तमान ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह ने समस्त आदिवासी भाइयों व बहनों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आदिवासी हमारे देश की प्राचीन सभ्यता व संस्कृति की सच्चे संवाहक हैं। हम आदिवासी समाज के हक व अधिकारों की लड़ाई लड़ने के लिए कृत संकल्पित हैं। आदिवासी वर्ग हमारी वन संपदा और पर्यावरण के प्रथम प्रहरी के रूप में सदैव जाने जाते है।आदिवासी वर्ग के उत्थान और उन्हें उनका हक़ दिलाने के लिये कांग्रेस सदैव संकल्पित रही है। आदिवासी वर्ग के सामाजिक, आर्थिक व राजनैतिक हितो की न केवल कांग्रेस संरक्षक रही है बल्कि आदिवासी वर्ग की भलाई के लिये हरसंभव कार्ययोजनाएँ भी कांग्रेस सरकारों के समय ही संचालित की गयी, जिससे उनके विकास की नई इबारत लिखी गयी।प्रमुख रूप से ईश्वरलाल कोल,दयाराम कोल, रामसिया कोल, रामलाल कोल, इंद्रजीत कोल, गुलज़ारी कोल , रामकबिहारि कोल, कपिल कोल, राकेश यादव, बलराम पटेल, सुरेंद्र कोल, रामनरेश कोल , रामप्रताप कोल, फूलचंद्र कोल आदि सैकड़ों उपस्थित रहें।