तिरंगे झंडे की बिक्री के लिए अवकाश के दिन भी खुलेंगे डाकघर

in #jhalawar2 years ago

सम्पूर्ण भारत में इस वर्ष आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त 2022 तक भारत सरकार द्वारा “हर घर तिरंगा अभियान” की शुरुआत की गयी है। इस अभियान मे डाकघरों मे तिरंगा झण्डा बिक्री हेतु उपलब्ध है।
प्रवर अधीक्षक डाकघर कनवाड़िया ने बताया कि कोटा मण्डल में 60000 तिरंगे झण्डों का स्टॉक प्राप्त हुआ है और अब स्वतन्त्रता दिवस, 2022 के पूर्व आने वाले अवकाश 7, 9, एवं 14 अगस्त 2022 को भी कोटा मण्डल के डाकघर खुले रहेंगे, यहां तिरंगा झंडे कि बिक्री हेतु विशेष काउंटर की व्यवस्था की गयी है। आमजन अवकाश के दिन भी तिरंगा झण्डा खरीद सकेंगे।
मण्डल के कोटा, बाराँ एवं झालावाड़ जिले के 629 डाकघरों मे तिरंगा झण्डा बिक्री हेतु उपलब्ध है। प्रवर अधीक्षक डाकघर कनवाड़िया ने सभी आमजन से डाकघरों से तिरंगा झण्डा खरीदकर हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील की है।