झालरापाटन थाने में तैनात महिला कांस्टेबल ने चाइना बॉर्डर पर तैनात अपने सैनिक भाई को भेजी राखी

in #jhalawar2 years ago

IMG-20220807-WA0089.jpgरविवार को श्री द्वारकाधीश पुष्टी भक्ति सत्संग समिति के तत्त्वाधान में आज देशवासियों के रक्षार्थ बॉर्डर पर तैनात सैनिक भाइयो के लिए शहरवासियों द्वारा राखियां भिजवायी गयी। वही जब श्रीद्वारकाधीश मंदिर पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी सुशीला चौधरी( पुलिस थाना शहर झालरापाटन) को इस बात का पता लगा तो तुरन्त ही सुशीला बाजार से अच्छी राखिया लाकर मंदिर समिति को सौंपी। पुलिस कर्मी सुशीला ने बताया कि उनका भाई राहुल चौधरी
चाइना बॉर्डर पर देश सेवा के लिए सेवारत है। हमेशा से ही अपने भाई को रक्षाबंधन पर राखी पहुचाने हेतु ततपर रहती थी पर वो खुद भी पुलिस थाने में तैनात है तथा हजारो किमी दूर भाई को राखी नही पहुँचा पाती थी। सुशीला ने बताया कि इस बार श्री द्वारिकाधीश पुष्टि भक्ति सत्संग समिति द्वारा इस तरह की पहल के माध्यम से अपने भाई सहित अन्य सभी फौजी भाइयो को राखी पहुँचा सकेगी। सुशीला ने बताया कि राहुल निशानेबाजी में माहिर है तथा राष्ट्रपति अवार्ड के रूप में एक लाख की नगद राशि भी प्राप्त कर चुका है।IMG-20220807-WA0096.jpg