रविवार को आयोजित हुआ रक्तदान शिविर में 266 यूनिट रक्त बचाएगा जीवन

in #jhalawar2 years ago

IMG-20220912-WA0082.jpg
झालरापाटन- शहर में आज बावड़ी के राजा समिति द्वारा रविवार को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें कुल 266 यूनिट का संग्रह हुआ। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि पूजा वाल्मिकी( गोल्ड मेडलिस्ट) ने भगवान श्री गणेश व बावड़ी के राजा की पूजा अर्चना कर शिविर की शुरुआत की। शिविर में बड़ी संख्या में शहरवासियो द्वारा रक्तदान शिविर में भाग लेकर मानवता के इस महायज्ञ में रक्तरूपी आहुति दी। बावड़ी के राजा समिति के सदस्यों व शिविर के आयोजकों ने बताया कि समिति द्वारा प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य सरकारी व निजी ब्लड बैंकों में रक्त की कमी दूर करने, थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों, एनीमिया की शिकार गर्भवती महिलाओं और गम्भीर बीमारियों से पीड़ित लोगों की मदद के लिए बड़ी संख्या में रक्तदान किया । शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तवीरो को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
रक्त का संग्रह एमबीएस अस्पताल कोटा की ब्लड बैंक टीम, एसआरजी झालावाड की ब्लड बैंक टीम व रुधिरा ब्लड बैंक झालावाड द्वारा किया गया। शिविर में मंजुश्री स्नेह संस्थान जिला झालावाड़, रक्तमित्र झालरापाटन, एबीवीपी, जीविका जन कल्याण सेवा संस्थान, सांची संखि वीमेंस इम्पोवेर्ड सोसाइटी झालरापाटन आदि सामाजिक संस्थाओं का सहयोग प्राप्त हुआ।IMG-20220912-WA0077.jpgIMG-20220912-WA0076.jpgIMG-20220912-WA0079.jpgIMG-20220912-WA0081.jpgIMG-20220912-WA0080.jpg