नवविवाहित दंपतियों को नई पहल किट

in #barmer2 years ago

बाड़मेर। जिले में कुपोषण एवं एनीमिया की दर को कम करने के लिए मिशन सुरक्षा चक्र कार्यक्रम के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बाबूलाल बिश्नोई ने निर्देशन में सीएचसी पचपदरा में कार्यरत आशा सहयोगिनियो की बैठक सीएचसी पचपदरा के सभागार में जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक के दोरान आशाओ को संबोधित करते हुए जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने कहा की कार्यक्षेत्र में अतिकुपोषित बच्चो एवं अनीमिक महिलाओ की पहचान कर आवश्यक कार्यवाही हेतु सम्बन्धित चिकित्सा अधिकारी एवं एएनएम् को उपलब्ध करवाये, समुदाय में गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीकरण करना सुनिश्चित करने हेतु आशाओ को पाबन्द किया गया, साथ ही आवश्यक जाँच करवाने हेतु निर्देशित किया | सभी आशाओ अपने कार्यक्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण से वंचित परिवारों को भी पंजीकृत करवाने, मातृ व शिशु स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व परिवार कल्याण कार्यक्रम का क्षेत्र में प्रभावी क्रियान्वयन सुनिष्चित करे । आशाओ को डिजिटल हेल्थ सर्वे एप्प्लिकेशन के माध्यम से सर्वे पूर्ण करने हेतु जागरूक किया गया, साथ ही बैठक में उपस्थित सुपरवाईजर को अपने कार्यक्षैत्र में निरोगी राजस्थान अन्तर्गत एएनएम डिजिटल हैल्थ एप के माध्यम से प्रत्येक परिवार का सर्वे आशा सहयोगिनियों के सहयोग से अविलम्ब पूर्ण करने के निर्देश दिए । बैठक के दोरान नवविवाहित जोड़ों के लिए नई पहल किट आशाओ को वितरण किये गये, बैठक में उपस्थित आशाओ को हर घर दस्तक कोविड 19 टीकाकरण के तहत घर घर जाकर आशा एवं एएनएम द्वारा कोविड 19 टीकाकरण शत प्रतिशत पूरण करने हेतु निर्देशित किया | IMG-20220602-WA0006.jpgIMG-20220602-WA0005.jpg