इज़राइल के विदेश मंत्रालय की अंतर्राष्ट्रीय विकास एवं सहयोग

in #faridabad2 years ago

20220617_213833.jpgइज़राइल के विदेश मंत्रालय की अंतर्राष्ट्रीय विकास एवं सहयोग एजेंसी मशाव की प्रमुख एवं राजदूत एनेट शलिन तथा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा के प्रमुख अभियंता डॉ.सतबीरसिंह कादियान द्वारा मंगलवार को हरियाणा भवन दिल्ली में देवेंद्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव सिंचाई विभाग की उपस्थिति में एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए गए। इस ऐतिहासिक अवसर पर श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा,अध्यक्ष हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण (वीसी के माध्यम से), संजय जून, रेजिडेंट कमिश्नर हरियाणा भवन दिल्ली, डॉ शिव सिंह रावत अधीक्षण अभियंता सिंचाई विभाग गुरुग्राम और क्षेत्रीय प्रमुख अटल भूजल योजना तथा रोनी उपराजदूत इज़राइल, इजरायली दूतावास से डॉ लियोर अशाफ जल विशेषज्ञ तथा डॉ नीरज गहलावत उपस्थित थे।

इज़राइल की राजदूत एनेट शलिन ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण समझौता है। इज़राइल और भारत के बीच तीस साल पुराने राजनयिक संबंध और सुदृढ हुए हैं। उन्होंने कहा कि इजराइल हरियाणा सरकार के साथ अपनी उन्नत एवं आधुनिक जल प्रौद्योगिकियों, ज्ञान और विशेषज्ञता को साँझा करने को काफी उत्सुक है। जल सुरक्षा हमेशा हमारे संबंधों के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभों में से एक रही है।