धूमधाम से मनी शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह की जयंती

in #faridabad2 years ago

धूमधाम से मनी शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह की जयंती20220928_190447.jpg
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय ऊँचागाँव बल्लभगढ़ में सरदार भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। सभी ने कार्यक्रम की शुरुआत में अमर क्रांतिकारी सरदार भगतसिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच संचालक श्री देवेंद्र गौड़ जी ने भगतसिंह जी के जीवन व बलिदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कला एवं संस्कृति कार्य विभाग की तरफ से मुख्य प्रशिक्षक नरेश ठाकुर द्वारा तैयार करवाए गए संगीतमय नाटक "रानी लक्ष्मीबाई" का मंचन हुआ व विद्यार्थियों ने हरियाणवी लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे श्री सतीश चौधरी खंड शिक्षा अधिकारी बल्लभगढ़ ने कहा कि बच्चों में देशभक्ति की भावना का विकास करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करना आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे रोटरी क्लब ऑफ एनआईटी फरीदाबाद के प्रधान श्री सुनील खंडूजा जी ने बच्चों की प्रतिभा व सर्वांगीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन पर विद्यालय प्रशासन की सराहना की। श्री प्रेम प्रकाश पसरिचा जी ने बच्चों को स्वच्छ व स्वस्थ रहने के तरीके बताए। कार्यक्रम के प्रायोजक श्री विक्रम शर्मा ने बच्चों को खूब मेहनत कर जीवन में मुकाम हासिल करने के गुर बताए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जयप्रकाश डांगी जी व मुख्य शिक्षक श्री समय सिंह जी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अध्यापक श्री योगेश राठी, देवेंद्र गौड़ ,दीपचंद राकेश कुमार, लाफ्टर एंड मिमिकरी आर्टिस्ट अमित गुप्ता, लोकेश शर्मा ,सुनीता देवी ,वंदना मुदगिल, नीतू मित्तल ,सरिता हुड्डा, कांता शर्मा ,सुनीलवती, भारती, अनीता देवी, जयप्रकाश, वीणा,अन्चु रानी,अंजू ,उषा यादव,सुमन,अरविंद सिरोही,उषा यादव आदि सभी अध्यापक उपस्थित रहे।FB_IMG_1664372018606.jpg