यौन कर्मी दिवस पर कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन

in #faridabad2 years ago

यौन कर्मी दिवस पर कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन20220602_202814.jpg
सिरसा, 02 जून।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से स्थानीय रानियां रोड़ स्थित रेडक्रॉस भवन में यौन कर्मियों के लिए कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि शिविर में अधिवक्ता बलबीर कौर गांधी ने यौन कर्मियों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्राधिकरण द्वारा महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों के लिए दी जा रही मुफ्त कानूनी सहायता योजना की जानकारी दी। उन्होंने यौन कर्मियों को आधार कार्ड, राशन कार्ड, विधवा पेंशन आदि सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि नागरिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के हेल्पलाइन नंबर 01666-247002 पर भी किसी भी कार्य दिवस में संपर्क करके मुफ्त कानूनी सहायता ले सकते हैं। इसके अलावा वहां पर मौजूद समाजसेवी राजरानी ने सभी कर्मियों को जीने की राह के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा यौन कर्मियों को मेडिकल मिट भी वितरित की गई।
फोटो कैप्शन : 01 से 03