बैटरी रिक्शा चालकों को नशीला पदार्थ दे लूट करने वाले गिरफ्तार।

in #delhi2 years ago

a2.jpgचालकों को नशीला पदार्थ खिलाकर ई-रिक्शा लूटने वाले अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा करते हुए गाजियाबाद क्राइम ब्रांच और सिहानी गेट थाना पुलिस ने दो सरगनाओं समेत आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चार ई-रिक्शा, लूट में प्रयुक्त ऑटो व बाइक तथा 600 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक, गैंग अब तक 200 से अधिक ई-रिक्शा लूट चुका है। गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों की खोजबीन की जा रही है।

क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया कि जहरखुरानी बदमाशों के द्वारा लगातार लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा था। क्राइम ब्रांच की टीम गैंग को ट्रेस करने में जुटी हुई थी। महीनों की मशक्कत के बाद गैंग का सुराग मिला, जिसके बाद अंतरराज्यीय गैंग के आठ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान बुलंदशहर के गांव बुगरासी व हाल मुस्तफाबाद लोनी निवासी अबरार उर्फ कल्लू, लोनी के अंकुर विहार डीएलएफ निवासी सलीम उर्फ टोला, नसबंदी कॉलोनी निवासी आजम उर्फ नदीम व शाहिद, लोनी के बाबूनगर निवासी रहमत, सीलमपुर दिल्ली निवासी सलमान, लोनी बॉर्डर की गुलाब कॉलोनी निवासी उमाशंकर राठौर तथा मुस्तफाबाद दिल्ली निवासी डॉ. वकील के रूप में हुई है।a2.jpg