यूपी का एक और एक्सप्रेस-वे अगले साल बनकर हो जाएगा तैयार, इन शहरों का सफर मात्र 35 मिनट मे होगा पूरा

in #top2 years ago

IMG_20220922_105026.jpgअब आने वाले ढाई साल में लखनऊ से कानपुर का सफर 35 मिनट में पूरा होगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) 63 किमी. एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य पूरा करने जा रहा है। इसकी शुरुआत कार्यदायी संस्था 15 अक्टूबर से करने जा रही है। यही नहीं शहीद पथ से बनी के बीच बनने वाले 18 किमी. एलीवेटेड रोड का निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था 30 अक्टूबर से शुरू करेगी।

यह पूरा प्रोजेक्ट ढाई साल में एनएचएआइ को पूरा कराना होगा। इससे एक बात स्पष्ट हो गई है कि लखनऊ से कानपुर के बीच लगने वाले जाम से लोगों को आगमी ढाई साल में पूरी तरह से निजात मिल जाएगी। यह एक्सप्रेस वे छह लेन का होगा, भविष्य में इसका विस्तार आठ लेन भी किया जा सकेगा। एनएचएआइ के अफसरों ने बताया कि दो पैच में यह काम किया जाएगा।