मऊगंज में विद्युत आपूर्ति हुई ठप्प, कुंभकर्णी नींद में सो रहे डीई ओपी द्विवेदी

in #rewa2 years ago

मऊगंज में विद्युत आपूर्ति हुई ठप्प, कुंभकर्णी नींद में सो रहे डीई ओपी द्विवेदी

images (6).jpeg

    मऊगंज में पिछले कई महीनों से बिजली का रोना बना हुआ है। स्थिति इतनी भयावह है कि मऊगंज कस्बे में भी बिजली नहीं मिल पा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो लोगों को बिजली महारानी के दर्शन के लिए पखवाड़े तक का इंतजार करना पड़ रहा है। बावजूद इसके भारी भरकम बिजली के बिल देख बारिश के मौसम में  लोगों को पसीना आ रहा है और डीई ओपी द्विवेदी कुंभकर्णी नींद में सो रहे हैं। बिजली विभाग के इस रवैए से अंधेरे में डूबे करीब दो दर्जन से भी अधिक गांव बरहटा, रकरी, देवरी, पतियारी, खाड़ पचपहरा, टिकुरी, अमोखर, नरैनी, ऊधौपुरवा, नंदनपुर, नरैनी पहाड़, किर्तिया गहनउआ, पाड़र, के लोगों के सामने पीने के लिए बूंद बूंद पानी का घोर संकट उत्पन्न हो गया है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों की मानें तो मऊगंज में पदस्थ डीई ओपी द्विवेदी की पदस्थापना के बाद से ही विद्युत आपूर्ति ठप्प है। विभाग के कर्मचारियों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है। वहीं डीई ओपी द्विवेदी के द्वारा अपने आपको बड़े नेताओं का वरदहस्त बताते हुए अक्सर ही लोगों को उलाहना दिया जाता है। बिजली की समस्या से तंग ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से डीई ओपी द्विवेदी को अन्यत्र कहीं स्थानांतरित करने की मांग की है जिससे लोगों बिजली विभाग की मनमानी से निजात मिल सके।
Sort:  

Sabhi jagah yahi hal hai