आप बस फोन करें, आपके घर गेहूं तौलने पहुंचेंगे केंद्र प्रभारी

in #wortheum2 years ago

रायबरेली। यदि आपके गांव में किसानों का 100 क्विंटल गेहूं उपलब्ध है और आप केंद्र तक गेहूं लेकर नहीं जा पा रहे हैं तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं।
बस फोन घुमाइए, केंद्र प्रभारी आपके घर तक गेहूं की तौल कराने पहुंचेंगे। खास बात यह है कि गांव में ही केंद्र प्रभारी तौल कराकर खुद के भाड़े से गेहूूं केंद्र तक लाएंगे।
इसके लिए किसान को कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा। यदि केंद्र प्रभारी आपकी बात को अनसुना कर रहे हैं तो आप उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत कर सकते हैं।
जिले में गेहूं खरीद व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस बार किसानों का गेहूूं खरीदने के लिए जिले में 102 क्रय केंद्र खोले गए हैं।