जिले में जन्म से बच्चों के कटे होंट व तालू की मुफ्त होगी सर्जरी

in #sultanpur2 years ago

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंर्तगत इस्माइल ट्रेन संस्था की ओर से कराई जा रही है सर्जरी

सुलतानपुर,संवाददाता।

जिले में जन्म से बच्चों के कटे होंट व तालू की अब मुफ्त में सर्जरी होगी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंर्तगत इस्माइल संस्था की ओर से ऐसे बच्चों की सर्जरी कराई जाएगी। जिला महिला अस्पताल में मुफ्त सर्जरी को लेकर पंजीयन शुरू करा दिया गया है।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत इस्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट की ओर से जन्म से बच्चों के कटे होंट व तालू की मुफ्त में सर्जरी कराने की योजना बनाई गई है। योजना के तहत ऐसे बच्चों को चिन्हित करने के लिए जिलेभर के सभी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारियों, चिकित्सकों, चिकित्सा विशेषज्ञों, पैरामेडिकल के स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, एएनएम, आशा बहुओं, को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही ब्लाक स्तर पर आरबीएसके टीम से दो महिला व पुरुष चिकित्सकों को भी जिम्मेदारी दी गई है। जन्म से होंट व तालू कटे बच्चों की तलाश में जिला महिला अस्पताल में पंजीयन भी शुरू करा दिया गया है। पंजीयन के दौरान जितने भी बच्चे शामिल होंगे सभी की सर्जरी लखनऊ के सिप्स हास्पिटल में होगी।