20 पंचायत सचिव सहित 127 कर्मियों पर कार्रवाई तय

in #stories2 years ago

hardoyi-sixteen_nine.png

हरदोई : मनरेगा के चार व पांच अप्रैल को ब्लाकों पर हुए आधारभूत प्रशिक्षण में कर्मियों की गैरहाजिरी पर सीडीओ ने असंतोष जाहिर किया है। उन्होंने गैरहाजिरी 20 पंचायत सचिवों सहित 127 कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
सीडीओ आकांक्षा राना ने बताया कि मनरेगा में कराए जाने वाले कार्यों में एकरूपता और एक एस्टीमेट के लिए अधिकारियों को नामित करते हुए ब्लाकवार आधारभूत प्रशिक्षण कराया गया। चार व पांच अप्रैल को हुए प्रशिक्षण की बुधवार को आख्या प्राप्त हुई। इसमें 20 पंचायत सचिव, आठ तकनीकी सहायक और 97 ग्राम रोजगार सेवकों के गैरहाजिरी की रिपोर्ट दी गई है। बताया कि प्रशिक्षण में कार्यों की प्राथमिकता से लेकर एस्टीमेट और उनकी उपयोगिता व एकरूपता की जानकारी दी गई है। बताया कि गैरहाजिर कर्मियों पर तीन दिन के अंदर कार्रवाई की जिम्मेदारी श्रम रोजगार उपायुक्त प्रमोद सिंह चंद्रौल, जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह और जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चंद्र को सौंपी गई है। कहा गया है कि गैरहाजिरी पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट भी प्राप्त कराएंगे।