डबलडेकर बस समेत 13 वाहन सीज, 48 का किया चालान

in #hardoi2 years ago

IMG-20220524-WA0312.jpg

हरदोई : संडीला व बिलग्राम तहसील क्षेत्र में मंगलवार को डग्गामार वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अवैध बस, टैक्सी स्टैंड से अतिक्रमण हटाने के साथ सवारियां बैठाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। अलग-अलग चले अभियान में डबलडेकर बस समेत 13 वाहन बंद किए गए और 48 का चालान किया गया।

एसडीएम संडीला देवेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी संडीला महावीर सिंह, अधिशाषी अधिकारी बीपी सिंह, यात्री कर अधिकारी विवेक सिंह ने पुलिस बल के साथ संडीला चौराहा के निकट बस स्टाप से अवैध कब्जा हटवाया। यात्री कर अधिकारी ने ओवरलोड ट्रक समेत चार वाहन सीज किए और आठ वाहनों का चालान किया। एसडीएम बिलग्राम राहुल कश्यप विश्वकर्मा ने एआरटीओ प्रवर्तन दयाशंकर सिंह व पुलिस कर्मियों के साथ बिलग्राम में अवैध टेंपो-टैक्सी स्टैंड के विरुद्ध अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि अवैध स्टैंड से सवारियां बैठाने पर टेंपो-टैक्सी चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने चौराहा पर बस खड़ी कर सवारियां बैठा रहे चालकों को हिदायत दी कि जो स्टैंड निर्धारित किया गया है। वहीं से सवारियां बैठाएं। स्टैंड से हटकर सवारी बैठाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि बिलग्राम व माधौगंज में डग्गामार वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर एक डबलडेकर बस समेत नौ वाहन बंद किए गए। 40 वाहनों का चालान किया गया है। इन पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।