स्टेयरिंग का रॉड टूटने से हुआ हादसा

in #sitapur2 years ago

सीतापुर में यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जाकर पलट गई। हादसे में एक दर्जन यात्री चोटिल हो गए। ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ है। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से चार गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने अन्य यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर उनके गंतव्य को रवाना कर दिया।घटना रामपुर कला थाना इलाके की है। यहां बिसवां सिधौली रोड स्थित कंदुनी चौराहे के पास अचानक रोडवेज बस पलट गई। सीतापुर डिपो की बस तकरीबन 16 यात्रियों को लेकर जा रही थी। कंदुनी इलाके में सामने से आ रहे डंपर को साइड देने के चक्कर में बस ड्राइवर ने बस का एक हिस्सा सड़क किनारे उतार दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस दौरान बस के स्टेयरिंग का रॉड टूट गया, जिससे चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और हादसा हो गया।हादसे में बस में सवार 10 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को देकर एम्बुलेंस से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने 4 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सदर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं अन्य यात्रियों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने बस को क्रेन से बाहर निकालकर कब्जे में ले लिया।
61310542-b18d-4855-b9bf-9144e90739a2_1677393424552.webp