रिम्स पर CGMC क्यों मेहरबान ? 3 नोटिस के बाद भी हाजिर नहीं हुआ प्रबंधन

in #raipur2 years ago

छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में सर्वसम्मति से लिए गए फ़ैसले में अब तक अमल नहीं हुआ है. पीड़ित जूनियर डॉक्टर्स आदेश का इंतज़ार कर रहे हैं. सुनवाई के दो सप्ताह के बाद भी आदेश नहीं निकाला गया. तीनों सुनवाई में रिम्स मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के ज़िम्मेदार नही पहुंचे. बावजूद मेडिकल काउंसिल मेहरबान है.

डॉक्टर राकेश गुप्ता ने बताया कि 16 जून की जो कमेटी की बैठक हुई है. उसमें एथिक्स कमेटी ने तीन डॉक्टरों को बुलाया था, जिसमें रिम्स मेडिकल कॉलेज के डीन भी थे, लेकिन वो सुनवाई में नहीं पहुंचे. इस सुनवाई में निर्णय हुआ था कि नोटिस देकर तीन माह के लिए निलंबित किया जाए. इसकी पुष्टि 22 जून के सामान्य सभा में भी हुईदरअसल, रिम्स मेडिकल कॉलेज ने तानाशाही रवैया दिखाते हुए जूनियर डॉक्टरों का सर्टिफ़िकेट रोक दिया है. तीन नोटिस जारी करने के बाद भी सुनवाई में रिम्स मेडिकल कॉलेज प्रबंधन उपस्थित नहीं हुआ. इसके बाद भी प्रबंधन पर कोई कार्रवाई नहीं है.सत्यपाल राजपूत, रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल ने रिम्स मेडिकल कॉलेज मामले में सुनवाई की थी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ मेडिकल काउंसिल में सर्वसम्मति से फ़ैसले लिए गए थे, लेकिन उस पर अब तक अमल नहीं हुआ है. सुनवाई के बाद अब आदेश जारी करने में हांथ पैर फूलने लगे हैं.Screenshot_2022-07-03-19-45-46.png

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो करना नहीं भूले आप