12 चक्के के कैप्सूल टैंकर को काटते समय पकड़ा, आठ आक्सीजन सिलेंडर, दो एलपीजी सिलेंडर

in #jabalpur2 years ago

जबलपुर,Screenshot_2022-08-26-15-48-18.png। अधारताल थाना क्षेत्र में खत्री डेयरी के सामने अवैध रूप से काटा जा रहा कैप्सूल टैंकर किसका है, पुलिस टीम यह पता लगा रही है। पुलिस को आशंका है कि टैंकर चोरी का हो सकता है या फिर बीमा क्लेम से संबंधित कोई प्रकरण के कारण इसे चोरी छुपे काटा जा रहा था। पुलिस इंजन नंबर एवं चेचिस नंबर के आधार पर टैंकर मालिक का पता लगाते हुए पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।क्राइम ब्रांच व अधारताल पुलिस ने गुरुवार को अवैध रूप से 12 चका टैंकर कटने के पूर्व जब्त कर लिया है। टैंकर के अलावा मौके से आठ नग आक्सीजन सिलेंडर, दो एलपीजी गैस सिलेंडर एवं दो गैस कटर भी जब्त की है। अधारताल टीआइ शैलेष मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर गुरुवार सुबह क्राइम ब्रांच एवं अधारताल थाने की टीम ने खत्री डेयरी के पास दबिश दी। मौक पर तीन-चार लोग एक 12 चका टैंकर को काट रहे थे। टैंकर काटने के संबंध में पूछताछ करते हुए उनसे टेंकर काटने के सम्बंध में आरटीओ की एनओसी और दस्तावेज मांगे गए। टैंकर काटने के संबंध में दस्तवेज नहीं मिलने पर पुलिस ने टैंकर जब्त कर लिया हैप्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि छोटी ओमती निवासी शहबाज खान द्वारा टैंकर कटवाया जा रहा था। पुलिस को आशंका है कि चोरी का हो सकता है। टैंकर की जांच करते हुए यह पता लगाया जा रहा है कि वह किसका है, जिसके बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।