वन भूमि से अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम पर आदिवासी समाज के लोगों ने किया हमला

in #shivpur2 years ago

मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दो दर्जन से अधिक आदिवासी समाज के महिला-पुरुषों ने वन विभाग की टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे तीन कर्मी घायल हुए हैं। वनकर्मियों ने किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे।वहीं घायल कर्मचारियों ने आवेदन देकर गजवानी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही घटना का वीडियो भी पुलिस को सौंपा है। फिलहाल पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुScreenshot_2022-08-09-15-41-12.png
ठाट-बाट के साथ निकालीमामला जिले के सहसराम वन परिक्षेत्र के जंगल का है। यहां आदिवासी समाज के लोगों ने पेड़ों को काटकर वन भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया है। आज वन विभाग की टीम अतिक्रमण हटाने गई थी। इस दौरान अतिक्रमणकारी लठ लेकर पहुंच गए और वन विभाग के कर्मचारियों से मारपीट कर दी। जिससे दो वन कर्मियों समेत तीन (ग्राम रक्षा समिति का जवान) कर्मी घायल हुए हैं।