खेत की जुताई के दौरान मिला नोटों से भरा बोरा,

in #patna2 years ago

यह मामला पटना जिले के सिंगोड़ी थाना क्षेत्र का है, जहां पसौढ़ा गांव में जमीन से नोट निकलने की बात सुनते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे. जिसके हाथ जितना नोट लगा, वे लेकर फरार हो गए. इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक लोग सभी नोट लेकर भाग चुके थेएक गांव से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक किसान के खेत में ट्रैक्टर से जुताई के दौरान जमीन से 500 और 1000 के नोट निकले. इसके बाद इलाके में नोट लूटने और देखने वालों की भीड़ लग गई. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.सिंगोड़ी थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के पसौढ़ा गांव में खेत में ट्रैक्टर से जुताई के दौरान 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट मिलने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक खेत से सभी नोट गायब थे और लोग लेकर फरार हो गए थे. फिलहाल फरार लोगों की पहचान की जा रही है. पैसा किसका है और कब से जमीन में दफनाया गया था, यह नोट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा.Screenshot_2022-06-29-21-26-26.png