फिर खोले गए बरगी बांध के पांच गेट, नर्मदा नदी के तटों पर कराई गई मुनादी

in #bargi2 years ago

जबलपुर, एक बार फिर सक्रिय हुई मानसून की गतिविधियों के कारण जबलपुर, मंडला सहित आस-पास के क्षेत्रों में लगातार वर्षा हो रही है। ऐसे में बरगी बांध का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। बरगी बांध के जलभराव क्षेत्र में लगातार हो रही पानी की आवक को देखते हुए बरगी बांध प्रबंधन ने बांध के गेट खोलने का निर्णय लिया और रात करीब नौ बजे पांच गेट आधा-आधा मीटर तक खोल दिए गए।बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे ने बताया कि बांध के कैचमेंट एरिया मे पिछले 24 घंटे में औसत 33 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। लगातार वर्षा जल की आवक को देखते हुए रात नौ बजे पांच गेट 0.50 मीटर तक खोले गए हैं, जिनसे 395 क्यूमेक जल की निकासी हो रही है।
पांच फीट तक बढ़ा नर्मदा का जलस्तरScreenshot_2022-10-12-11-34-39.png
रात में बरगी बांध के पांच गेट खोले जाने के कुछ घंटे बाद ही नर्मदा का जलस्तर पांच फीट तक बढ़ गया। ग्वारीघाट के उमाघाट, खारीघाट, सिद्धघाट, कालीघाट सहित तिलवारा घाट के तट डूब गए। बरगी बांध प्रबंधन ने नर्मदा तटों के आस-पास न जाने का आग्रह किया है वहीं नर्मदा तटों से दूर रहने मुनादी भी कराई जा रही है।

Sort:  

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead