: कोरोना के 10 नए संक्रमित मिले

in #jabalpur2 years ago

कोरोना का प्रभाव बहुत कम है, लेकिन उसके संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हो। शुक्रवार को जिले में 175 नमूने लिए गए, जिनमें से 160 की रिपोर्ट निगेटिव आई, जबकि 10 पाजिटिव पाए गए। विभिन्न सेंटरों से भेजे गए पांच सेम्पल खारिज भी कर दिए गए। शनिवार को कोरोना संक्रमित 10 मरीज स्वस्थ भी हुए।कोरोना वैक्सीन का डोज अनिवार्य रूप से लें

कलेक्टर डा. इलैयाराजा टी ने लोगों से आग्रह किया है कि वो कोरोना वैक्सीन का डोज अनिवार्य रूप से लें और समय आने पर बूस्टर डोज भी लें। शारीरिक दूरियां बनाए रखने और मास्क लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे से बचा सकता है। उन्होंने जल्द ही कोविड-प्रोटोकाल के तहत एडवाइजरी जारी किए जाने की बात भी कही।ऐहतियात बरतने की सख्त जरुरत

उल्लेखनीय है कि जबलपुर में इसके पहले पिछले 10 दिन में कोरोना से संक्रमित होने के बाद दो लोगों की जान भी जा चुकी है। कोरोना के संक्रमण को लेकर डाक्टरों का मत है कि इसके लिए लोगों को अब बूस्टर डोज पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और बूस्टर डोज लगवाकर इस महामारी से बचाव किया जा सकता है।Screenshot_2022-07-10-07-57-09.png