घर के मंदिर में छिपकली का नजर आना शुभ या अशुभ, जानें क्या होते हैं संकेत

in #wortheumnews2 years ago

Lizard In Temple: जब आप अपने घर में छिपकली को देखते हैं तो क्या करते हैं ? शायद उसे भागने में जुट जाते हैं। ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं। लेकिन क्या ऐसा करना सही है ? आज हम आपको बताएंगे कि छिपकली दिखने पर क्या करना चाहिए खासतौर पर जब छिपकली घर में बने मंदिर के अंदर दिखे। भारतीय ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार छिपकली को देवी लक्ष्मी का प्रतीक बताया गया है। छिपकली का दिखना एक शुभ संकेत है। यदि ये छिपकली मंदिर में देखे तो समझिए आप बहुत सौभाग्य शाली हैं, क्योंकि इससे आपको चमत्कारी फल प्राप्त होतेज्योतिषाचार्य पंडित विनोद के अनुसार छिपकली को हमारे समाज में अन्य जीवों की तरह से ही देखा जाता है। सभी उसे भागने के प्रयास में लगे रहते हैं। कुछ लोग तो छिपकली को मार भी देते हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। अगर आपको अचानक से छिपकली नजर आए तो ये आपके लिए शुभ है। छिपकली का घर के मंदिर और किचन में दिखना भी शुभ होता है।घर के मंदिर में छिपकली का अचानक दिखना बेहद शुभ होता है। इसका सीधा अर्थ होता है कि आपको जल्द ही कोई शुभ समाचार मिलने वाला है। अगर छिपकली काली है, तो यह समझ लें कि अलक्ष्मी (देवी लक्ष्मी की बड़ी बहन अलक्ष्मी) आर्थिक संकट देने वाली है। इनके आने से घर में धन की हानि होना तय है।Screenshot_2022-10-04-14-39-11.png ?