आ गया 4G बिजली का मीटर, बिल के झंझट से मिलेगी मुक्ति, इस दिन से लगना होगा शुरू

in #punjab2 years ago

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में अगले महीने से घरों में 4जी तकनीक पर आधारित स्मार्ट बिजली के मीटर लगाने की शुरुआत की जाएगी। ये मीटर घरों में लगे हुए आम मीटरों से काफी अलग हैं। जिन घरों में अभी भी पुरानी तकनीकों वाले बिजली के मीटर लगे हुए हैं उन्हें नई तकनीक के आधार पर अपडेट किया जाएगा और उन्हें स्मार्ट मीटर बना दिया जाएगा। आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में पूरे प्रदेश में 12 मीटर ऐसे हैं जो पुरानी तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं और इन्हें ही स्मार्ट मीटर में बदल दिया जाएगा।navbharat-times.jpg