भारत माता का पूजन या गया

in #unnao2 years ago

IMG_20220612_170957.jpg

भारत विकास परिषद की पदाधिकारी सदस्य समाज सेवी रंजना मिश्रा ने किया निर्जला एकदाशी के पर्व पर भारत माता का पूजन

IMG_20220612_171008.jpg

आपको बता दे खबर उन्नाव जनपद के विकास खंड हसनगंज की ग्राम पंचायत कोईया मदार पर से है जहा पर निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर कन्यावो का पूजन कर मिट्टी का घड़ा पात्र मिठाई पठन पाठन सामग्री व सैनिटेजर हैंडवाश वितरित कर कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगो को भारत माता का प्रसाद वितरित कर कुछ निर्जला एकादशी के संदर्भ में ज्ञान संदेश दिए कार्यक्रम के संबंध में समाज सेवी रंजना मिश्रा ने बताया कि हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशियाँ होती हैं। जब अधिकमास या मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर २६ हो जाती है। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी कहते है इस व्रत मे पानी का पीना वर्जित है इसिलिये इसे निर्जला एकादशी कहते है।