Pandit प्रताप नारायण मिश्र 167वी जयंती समारोह में हुए शामिल

in #unnao2 years ago

IMG_20220924_212355.jpg

खबर उन्नाव के बेथर गांव से है,जहां पूर्व उप मुख्यमंत्री उन्नाव के बेथर गांव पहुंचकर पंडित प्रताप नारायण मिश्र की प्रतिमा का अनावरण किया साथ ही माल्यार्पण कर पंडित प्रताप नारायण मिश्र की 167 वी जयंती समारोह में शामिल हुए इस मौके पर जिले के विधायक सांसद बीजेपी जिला अध्यक्ष एमएलसी रामचंद्र प्रधान और काफी मात्रा में लोग एकत्र हुए। आपको बता दें पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा का उन्नाव के वेतन में माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर स्वागत सत्कार भाजपाइयों ने किया साथ ही उन्होंने अपने संबोधन में पंडित प्रताप नारायण मिश्र की बारे में काफी कुछ कहा

उन्नाव के अचलगंज के बेथर
गांव में पंडित प्रताप नारायण मिश्र की
167 वी जयंती में विशालकाय संगोष्ठी का आयोजन बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया जहां पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पहुंचे, आपको बता दें, उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा पंडित प्रताप नारायण मिश्र की प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण कर संगोष्ठी कार्यक्रम में भाग लिया इसी दौरान भाजपाइयों ने माल्यार्पण स्मृति चिन्ह पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का स्वागत सत्कार किया

पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का संबोधन: आज पूज्य प्रताप नारायण प्रसिद्ध साहित्यकार थे उनकी 167 वी जयंती थी, मुझे खुशी है कि इतने विशाल कार्यक्रम में उनकी पत्रिका का विमोचन भी हुआ और साथ ही उनकी साहित्य रचनाओं की सफल संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया,
मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद आज प्रताप नारायण मिश्र जी को हम यहां याद कर रहे हैं उनकी फक्कड़ शैली, यह पूरे देश में याद याद किया जा रहा है। उन्नाव एक प्रकार का साहित्य अनुरागी जिला है यहां पर वीर शिरोमणि भगत सिंह भी और तमाम क्रांतिकारी और समाजसेवी भी रहे हैं मैं यही कह सकता हूं कि आज का यह कार्यक्रम ऐतिहासिक कार्यक्रम में जिस में आने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है।