मोहल्ले का बदला नाम,लोगो में खुशी की लहर

in #unnao2 years ago

IMG_20220512_210037.jpg

उन्नाव जनपद के बांगरमऊ विधानसभा में मोहल्ले का नाम जातिसूचक (भंगियाना) होने से कई साल से इसे बदलने की मांग की मुहिम में जुटे लोगों को अब राहत मिली है। भंगियाना मोहल्ले का नाम बदलकर अब उसका नया नाम सिद्धार्थनगर हो गया है| हाईकोर्ट जवाब मांगने के बाद हरकत में आए नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव ने मोहल्ले का नाम बदलकर सिद्धार्थनगर करने का शासनादेश जारी कर दिया। इससे लोगों में खुशी है। उनका कहना है कि अब गर्व से मोहल्ले का नाम ले सकते हैं। कस्बा बांगरमऊ में भंगियाना मोहल्ले का नाम सिद्धार्थनगर करने के लिए 26 दिसंबर 2018 को नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया था। 23 सितंबर 2019 को प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। कार्रवाई आगे नहीं. बढ़ी तो उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ के अधिवक्ता ग्राम इस्माइलपुर आंबापारा निवासी फारूक अहमद ने मोहल्ले के ही ज्ञानेंद्र कुमार की तरफ से 27 अप्रैल 2022 को हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। पांच मई 2022 को सरकार की तरफ से पेश हुए स्थायी अधिवक्ता ने न्यायालय से आवश्यक कार्रवाई के लिए पांच दिन का समय मांगा था। हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 10 मई 2022 तय की थी। सुनवाई से पहले ही नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात अपने मोहल्ले का नाम सिद्धार्थ नगर करने का शासनादेश जारी कर दिया|