राधाकृष्ण के संग भक्तों ने खेली होली

in #banwar2 years ago

IMG-20220518-WA0002.jpg
सुदामा चरित्र एवं फूलो की होली के साथ भागवत कथा का हुआ विश्राम

टपरिया में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के समापन दिवस में भक्तों ने श्री राधा कृष्ण युगल सरकार के साथ फूलों की होली खेली। पंडाल में भक्तों ने एक दूसरे पर गुलाब के फूलों की वर्षा की। इत्र और गुलाबजल का छिड़काव किया गया। पूरा पंडाल राधा कृष्ण की भक्ति से सराबोर रहा। बालव्यास पं.ऋषिकांत गर्ग जी महाराज ने कहा कि जीवन में कितना भी धन ऐश्वर्य हो लेकिन मन में यदि शांति नहीं है तो वह व्यक्ति कभी भी सुखी नहीं रह सकता। जिसके पास धन भले ही कम हो, सुख सुविधाओं की कमी हो परंतु उसका मन शांत है, तो वो व्यक्ति परम सुखी है। भक्त सुदामा काचरित्र कुछ ऐसा ही था। मृदुल गोस्वामी ने कहा कि सुदामा के जीवन में धन की कमी थी, लेकिन वे स्वयं शांत स्वभाव के थे। इसलिए सुदामा सुखी जीवन जी रहे थे। सुदामा त्याग को मूर्ति हैं जीवन में अगर परमात्मा को प्राप्त करना चाहते हो तो समर्पण करना सीखो