दुनिया में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ बने एलन मस्क, एक साल की कमाई

दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले सीईओ भी बन गए हैं। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ को साल 2021 में 23.5 अरब डॉलर यानी 1.82 लाख करोड़ रुपये की सैलरी मिली। इसमें स्टॉक ऑप्शन भी शामिल है। ये स्टॉक ऑप्शन 2018 में जारी किया गया था और इसे भुनाने की डेडलाइन 2021 तक थी। फॉर्चून-500 कंपनियों की सैलरी के मामले में मस्क पहले नंबर पर हैं। इस लिस्ट में सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले 10 सीईओ टेक और बायोटेक कंपनियों के हैं। इनमें ऐपल के टिम कुक, नेटफ्लिक्स के रीड हेस्टिंग्स और माइक्रोसॉफ्ट के सत्या नडेला शामिल हैं।एलन मस्क दुनिया के रईसों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक शुक्रवार को उनकी नेटवर्थ में 12.2 अरब डॉलर की उछाल आई। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 224 अरब डॉलर पहुंच गई है। हालांकि इस साल उनकी नेटवर्थ में 46.4 अरब डॉलर की गिरावट आई है। इस लिस्ट में ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 139 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर हैं।Screenshot_22-12.jpg