COVID-19: भारत में 24 घंटे में कोरोना के 18,840 केस, 43 की मौत, एक्टिव केसों की संख्या 1.25 लाख के पार

in #covid2 years ago

thanaya-ma-karana_1652613348.jpeg देश में कुल उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 25 हजार 28 पहुंच गया।
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 840 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 43 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान अस्पताल से डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 16 हजार 104 रही। इसके चलते भारत में सक्रिय मरीजों की संख्या अभी भी ज्यादा है। शुक्रवार तक देश में कुल उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 25 हजार 28 पहुंच गया
इन मामलों के साथ ही भारत कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,36,04,394 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,386 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में एक दिन में 2,693 मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.51 फीसदी है।