मस्जिद के शाही इमाम को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

in #imam2 years ago

haryana_1645429007 (1).jpegधमकी देने वाले कौन है और किस संगठन के हैं इस बारे में शाही इमाम ने कोई जानकारी नहीं दी। पुलिस इनके लैंडलाइन नंबर की डिटेल खंगाल रही है।
फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम डॉ. मुफ्ती एम मुकर्रम को जान से मारने की धमकी मिली है। उत्तरी जिले की लाहौरी गेट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले में शुक्रवार शाम तक किसी को पकड़ा नहीं गया था।
इस बाबत जब शाही इमाम से बात की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। उन्होंने बताया कि उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी मिली है। उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि शाही इमाम डॉ. मुफ्ती एम मुकर्रम ने अपनी शिकायत में कहा है कि धमकी देने वाले ने उनके लैंडलाइन नंबर पर दो बार फोन किया था। पहला फोन पांच जुलाई को और दूसरा सात जुलाई को आया था। शाही इमाम की शिकायत पर लाहौरी गेट थाने में जान से मारने की धमकी देने का मामला कर लिया गया है।