प्रवन सुनाते पं महन्थ पान्डे

in #parbchn2 years ago

IMG-20220806-WA0021.jpg भारतीय सँस्कृति का पतन और पाश्चात्य सँस्कृति का अन्धाधुन्ध अनुसरण हो रहा है ।मानव जीवन मोहमाया मे भ्रमित हो गया है ।मोहमाया के भवसागर से मुक्ति के लिए राम का नाम ही एकमात्र साधन है जो राम नाम जपा वह भवसागर पार हो जायेगा ।
खन्ड विकास मोतीचक अन्तर्गत ग्राम सभा लोहेपार टोला बाबू मे हीरमती माता मन्दिर प्राँगण मे चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा मे शनिवार को श्री पँ महँथ पान्डेय कथा वाचक ने राम नाम के सँकीर्तन से ही भवसागर से पार हुआ जा सकता ।आज पिता पुत्र मे प्रेम नहीं है भाई भाई एक दूसरे के दुष्मन ,गुरू शिष्य मे आदर का भाव नहीं है इस दूषित वातावरण मे राम कथा ,सत्संग ही एक मात्र साधन है ।राम के आदर्श का अनुसरण करने से परिवार, समाज,क्षेत्र अर्थात समुचा जीवन धन्य हो जायेगा । भाई को भाई से कैसा सम्बन्ध निर्वहन करना चाहिए । राम लक्ष्मण भरत,शत्रुघ्न के आदर्शों को आत्मसात करने से जीवन धन्य हो जायेगा । जयश्रीराम के जयकारे से प्रागंण गुजायमान हो गया । इस दौरान रामसनेही राव,राजेश राव,मिन्टू राव,रामरती यादव, छेदी यादव, अवधेश यादव, शिवशंकर राव,हरेन्द्र राव, रामसमुझ मिश्रा, सरल यादव , आदि उपस्थित रहे