स्वास्थ्य उपकेंद्र बदहाल अधिकारी मौन

in #jarjar2 years ago

एक तरफ सरकार महत्वाकांक्षी योजना के तहत गांव गांव में स्वास्थ्य उप केन्द्र का निर्माण कार्य कराया जिससे महिलाओं बच्चों का टीकाकरण दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर न जाना पड़े लेकिन इसका असर मोतीचक ब्लॉक के गांव लोहेपार, अज़ीज़ नगर, मोतीचक में फेल दिख रहा है मोतीचक ब्लाक के गांव मोतीचक में बना ए एन एम सेन्टर एक पुराना हो गया था उसके बाद उसी के बगल में एक और नये ए एन एम सेन्टर का निर्माण कराया गया अब पुनः एक नये भवन का निर्माण किसी कार्य दाई संस्थान के द्वारा कराया जा रहा है पहले से बना स्वास्थ्य उप केन्द्र पर गांव के ही ब्यती का कब्जा है जिसमें लकडी, भूसा रखा जाता है और और सामने नाद रख कर पशुओं को खिलाया जाता है उप केन्द्र के पूरे जमीन पर एक ब्यती का कब्जा है इस गांव से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली बाजार की दूरी लगभग 7 किलोमीटर है प्रसव , व बच्चों व महिलाओं का टीकाकरण कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथौली जाना पड़ता है ए एन एम गांव में रात्रि निवास नहीं करती हैं इसी तरह गांव अज़ीज़ नगर गांव में बना ए एन एम सेन्टर कार्य दाई संस्थान ने भवन निर्माण तो करा दिया लेकिन आज तक भवन बिभाग को हैन्ड ओभर नहीं हुआ जो टूट कर गिर रहा है इस गांव से भी स्वास्थ्य केंद्र मथौली बाजार की दूरी लगभग 6 किलोमीटर है टीकाकरण व प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मथौली बाजार जाना पड़ता है
इसी तरह गांव लोहे पार में वर्ष 2009 में पैक्स पैड के तहत लगभग नौ लाख रुपये की लागत से स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कार्य करा दिया गया लेकिन भवन स्वास्थ्य विभाग को हैंड ओवर नहीं हुआ जिससे गांव की ए एन एम उस भवन में निवास नहीं करती हैं लोगों को टीकाकरण कराने के लिए 3 किलोमीटर दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता है भवन टूट कर गिर रहा है गांव के लोगों ने इस समस्या को ले कर गांव के लोगो ने पूर्व जिलाधिकारी रिगिजिया सैम्पल से शिकायत किया था तो जिलाधिकारी ने सी एच सी से रिपोर्ट मांगे थे जिलाधिकारी का अचानक ट्रांसफर हो गया फिर ठंडा बस्ता में पड़ गया क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से आवयक कारवाही का मांग किया है जिससे लोगों को प्राथमिक इलाज गांव में मिल सके धुरुप राजभर , रामनेति यादव उर्फ ठठ्ठू यादव , सुरेश उपाध्याय , प्रमोद पांडेय, आकाश सिंह हेमन्त यादव ताहिद अंसारी, सतेन्द्र सिंह, आदि लोगों ने मांग किया है प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी शंकर नारायण सिंह से बात करने का कोशिश की गरी लेकिन फोन नहीं उठा रहे है