गुर्जर समाज का चौथा सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ आयोजित

गुर्जर समाज का चौथा सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ आयोजितIMG-20220508-WA0069.jpg-
राजस्थान गुर्जर महासभा एवं धनवाड़ा देव मंदिर सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में श्रीदेव सेना के सहयोग से झालावाड़ मुख्यालय पर स्थित धनवाड़ा देवनारायण मंदिर परिसर में शनिवार को गुर्जर समाज का चौथा भव्य आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।
समाज के जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया हे कि इस सम्मेलन में दर्जनों जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे। सम्मेलन में विशाल मंच एवं दो बड़ी एलइडी की व्यवस्था के माध्यम से कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। दो ड्रोन से पुष्प वर्षा, मंच पर वर वधु को वरमाला कार्यक्रम के साथ उद्बोधन देते हुए अतिथियों द्वारा आशीर्वाद दिया गया। मंदिर परिसर को शानदार डेकोरेशन से सजाया गया था एवं पांडाल में क्रम वाइज वर वधु को निर्धारित स्थान उपलब्ध करवाया गया था। कार्यक्रम अनुसार 4:00 बजे से वर वधु के जोड़े आना प्रारंभ हो गए थे एवं भोजन शाला में भोजन व्यवस्था शुरू की गई। वाहनों के पार्किंग हेतु मंदिर परिसर के सामने विशाल मैदान बनाया गया था जिससे आवाजाही में किसी भी तरह का व्यवधान पैदा नहीं हुआ।
मंच पर मुख्य अतिथि प्रहलाद गुंजल पूर्व विधायक कोटा उत्तर एवं विशिष्ट अतिथि सांसद प्रतिनिधि के रूप में संजय जैन (ताऊ) जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, वीरेंद्रसिंह गुर्जर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, विधायक प्रत्याशी रहे सुरेश गुर्जर पीसीसी सदस्य, सूरतराम गुर्जर पूर्व जिलाध्यक्ष, संजय शुक्ला नगर परिषद सभापति, शिवराजसिंह गुर्जर पूर्व चेयरमैन कृषि उपजमंडी खानपुर सहित समाज के वरिष्ठ लोग रहे। सम्मेलन में उपस्थित लोगों को सांसद दुष्यंतसिंह द्वारा अपने संपूर्ण परिवार की ओर से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि गुंजल द्वारा अपने संबोधन में कहा कि गुर्जर समाज में ऐसे सामूहिक विवाह सम्मेलन छोटे बड़ों में एकरूपता लाने मैं बहुत ही कारगर साबित होते हैं। यहां हजारों लोगों का मेल मिलाप होता है।
सम्मेलन के मंच पर पधारे अतिथियों का जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर, छगनसिंह गुर्जर प्रदेश संगठन मंत्री, उपाध्यक्ष लक्ष्मण गुर्जर नेकाड़ी, सरपंच महेंद्रसिंह गुर्जर युवा जिलाध्यक्ष, चंद्रमोहन गुर्जर धाभाई जिला संगठन मंत्री, राकेश गुर्जर सदस्य मंदिर विकास समिति, जगदीश गुर्जर धनवाड़ा, बालमुकुंद (बादशाह) गुर्जर, राकेश गुर्जर जिलाध्यक्ष श्रीदेव सेना आदि द्वारा राजस्थानी परंपरा अनुसार तिलक लगाकर माल्यार्पण कर साफा बंधा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। मंच पर मुख्य अतिथि द्वारा लाटरी से चयन कर एक हीरो एचएफ मोटरसाइकिल देवराज गुर्जर संग शर्मिला गुर्जर एक जोड़े को उपहार के तौर पर भेंट की गई।
इस सम्मेलन के मुख्य मार्गदर्शक एवं समाज हित में सक्रिय रहने पर संयोजक श्याम गुर्जर खटाना का भी गुर्जर समाज की ओर से मुख्य अतिथि द्वारा साफा बंधा कर माल्यार्पण कर मंच पर सम्मान किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन भी संयोजक खटाना द्वारा किया गया। मंच कार्यक्रम के पश्चात सभी वर वधू की ओर से बैंड बाजों, ढोल नगाड़ों पर नाच कर माहौल को खुशनुमा बना दिया गया। मध्य रात्रि में वर वधु का पाणी ग्रहण संस्कार संपन्न करवाया गया। राज्य सरकार से निर्धारित राशि वर वधु को दिलाई जाने के क्रम में आवेदन किए जा चुके हैं नियमानुसार यह राशि वर वधु को प्रधान करवाई जाएगी।
भोजन शाला में निर्मल कुमार गोचर सहायक विकास अधिकारी, रजत गुर्जर पटवारी, धनराज गुर्जर, मोनू गुर्जर पोसवाल, भारत गुर्जर, किशन पोसवाल, रामचंद्र पाटीदार आदि कई सक्रिय कार्यकर्ताओं द्वारा व्यवस्थाएं संभाली गई।कोटा से संभागीय गुर्जर सम्राट पत्रिका के मुख्य संपादक नवीन गोचर द्वारा सम्मेलन में पहुंचकर कार्यक्रम का कवरेज किया गया। सम्मेलन में हजारों लोगों ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।