पुलिस ने की तस्करों पर कार्रवाई:गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस की प्रभावी कार्रवाई,

पुलिस ने की तस्करों पर कार्रवाई:गौ तस्करों के खिलाफ पुलिस की प्रभावी कार्रवाई, 36 गोवंश से भरे दो ट्रक जब्त,चार गो तस्करों गिरफ्तार IMG-20220508-WA0065.jpg
ओम प्रकाश शर्मा 8 मई 2022
झालावाड़ जिले की बकानी थाना पुलिस ने गौ तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है। पुलिस ने रविवार को 36 गोवंश से भरे दो ट्रक को जब्त कर चार गो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया। हालांकि कार्रवाई के दौरान एक अन्य ट्रक को गौ तस्कर भगा ले जाने में कामयाब रहे।
मामले की जानकारी देते हुए बकानी थाना अधिकारी मोहम्मद इब्राहिम ने बताया कि पुलिस को गो पुत्र सेना सदस्यों के माध्यम से गौ तस्करी के ट्रकों के निकलने की सूचना मिली थी। जिस पर बकानी बाईपास पर मस्जिद के सामने पुलिस ने नाकेबंदी की। उसी दौरान झालावाड़ की ओर से आ रहे तीन ट्रकों को संदेह के आधार पर रोकने का प्रयास किया। इस दौरान एक ट्रक मौके से भाग निकला। लेकिन पुलिस ने पीछे के दो ट्रकों को पकड़ लिया, जिसमें 36 गोवंश बरामद हुए। जो निर्दयता पूर्व तरीके से ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे। पुलिस ने सभी गोवंश को मुक्त करा कर गौशाला भेज दिया है। वही दोनों ट्रकों को जप्त कर 4 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ट्रक मध्यप्रदेश की ओर जा रहे थे। पुलिस गौ तस्करों से पूछताछ में
फ़ोटो कैप्शन 1: img no 4022
36 गोवंश से भरे दो ट्रक को जप्त करती हुई पुलिस।IMG-20220508-WA0066.jpg