महाराजपुर विधायक ने अनुविभागीय अधिकारी Jal एवं संपत्ति कर नियमानुसार करने के संबंध में पत्र--*!!

!! महाराजपुर विधायक नीरज विनोद दीक्षित ने अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रशासक नगरपालिका नौगांव को लिखा जल एवं संपत्ति कर को नियमानुसार करने के संबंध में पत्र--!!IMG-20220522-WA0006.jpg

वर्तमान में नगर पालिका परिषद द्वारा नियम विरुद्ध बढ़ाए गए जल एवं संपत्ति कर को मध्य प्रदेश राजस्व क्रमांक 522 भोपाल दिनांक 29/12/2021 के अनुसार संशोधित नियमानुसार नियमों का पालन करते हुए नगर परिषद गढ़ी मलहरा द्वारा एक बैठक 20 अप्रैल 2022 को जल कर 50 से 65 स्वच्छता कर आवासीय 102 से 140 एवं व्यवसाय 240 से 280 किया गया है और साथ में नियमों का पालन करते हुए नगर परिषद घुवारा द्वारा जलकर 60 से 69 स्वच्छता कर आवासीय 120 से 138 स्वच्छता कर, व्यावसायिक 240 से 276 किए गए हैं इसी प्रकार अन्य नगर पालिका और नगर पंचायतों आदि में नियम अनुसार मध्यप्रदेश राजपत्र क्रमांक 522 भोपाल दिनांक 29/12/2021 के अनुसार वृद्धि की गई है जिस संबंध में नगर पालिका नोगांव द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाकर बढ़ाई गई दरों को नियम अनुसार कराए जाने को लेकर एक पत्र अनुविभागीय अधिकारी एवं प्रशासक नगर पालिका नौगांव जिला छतरपुर को पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए उपभोक्ता प्रभारो की प्रचलित दर किसी भी वित्तीय वर्ष में 15% से अधिक नहीं बढ़ाई जाएगी इस संबंध में दिशा निर्देश देते हुए एक पत्र जारी करते हुए अपने क्षेत्र की जनता के हित के लिए गया।।

Sort:  

Good job

Ati uttam karya