*!! ग्राम पंचायत कदवां में सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक का कारनामा

Screenshot_2022-05-31-15-01-44-636_com.whatsapp.jpg

!! आवास, शौचालय, नाली, सड़क, पानी को तरस रहे ग्रामीण, भ्रष्टाचार कर बिना निर्माण कार्य कराए निकाली लाखों की राशि !!

ब्रेकिंग न्यूज़ छतरपुर/ जनपद पंचायत छतरपुर की ग्राम पंचायत कदवां में सरपंच सचिव व रोजगार सहायक का कारनामा, आवास शौचालय नाली सड़क पानी के लिए तरस रहे ग्रामीण, सरपंच सचिव व रोजगार सहायक ने भ्रष्टाचार कर बिना निर्माण कार्य कराए, पुराने कामो को नया दिखा कर निकाल ली लाखों की राशि, ग्रामीण अनंतराम पाठक ने बताया कि उनका कच्चा मकान है आवास के लिए कई सालों से सरपंच सचिव के चक्कर काट रहे हैं लेकिन आज तक उन्हें आवास का लाभ नहीं मिला उन्होंने बताया कि उनके घर के बाहर आज तक नाली निर्माण नहीं हुआ और सरपंच सचिव रोजगार सहायक ने मिलकर लाखों की राशि बिना निर्माण कार्य करा ही निकाल ली, वृद्ध महिला कपूरी अहिरवार ने बताया कि पंचायत में आवास का लाभ गरीबों को मिला और ना ही उनके घरों में शौचालय हैं, ग्राम के ज्यादातर लोग खेतों में शौच करने जाते हैं, हल्के पाठक ने बताया कि उनका कच्चा मकान है कई बार आवास के लिए आवेदन कर चुके हैं लेकिन सरपंच सचिव कि पैसे की मांग पूरी ना कर पाने के कारण आवास का लाभ आज तक नहीं मिल सका, वही बलदेव ने बताया कि उसका नाम आवास की लिस्ट में आ चुका था लेकिन सरपंच सचिव के द्वारा 40 हजार रुपये की मांग की गई जो मैं पूरी नही कर सका, जिस कारण मेरा नाम लिस्ट से काट दिया गया, जग्गू ने बताया कि ग्राम पंचायत कदवां में 2200 वोटर यहां के ग्रामीण पीने के पानी को तरस रहे हैं गांव में 5 हैंडपंप हैं जिसमें से चार खराब है केवल एक ही काम कर रहा है ग्रामीणों को दूरदराज से पानी लाना पड़ता है, कन्हैया लाल ने बताया कि घरों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है जिस कारण उसके मकान के सामने गंदा पानी भर जाता है सरपंच सचिव ने नाली निर्माण कराए बगैर ही पैसा निकाल लिया, ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिए वंचित हैं,
क्या कहा ग्रामीणों ने सुने......