सिर के बल तेज़ी से सड़क पार कर रहे इस शख्स से नाराज़ हुए लोग, कहा- मौत से डर नहीं लगता?

in #youth2 years ago

8f06mhp8_india_625x300_13_July_22.webp

अगर कोई सड़क पर गिरता है तो पहले उठ कर अपनी चोट को देखता है, फिर संभलता है और आगे बढ़ता है. ऐसा कितने लोग करते हैं कि खुद ही सड़क पर गिरे और फिर एक चुटकी में सड़क पार कर जाएं. पढ़ने में ये काम मुश्किल लगता है लेकिन एक युवक ने ये कारनामा कर दिखाया है, जिसका सड़क पार करने का तरीका देखकर दिल दहल ही जाएगा. वीडियो को देखें लेकिन भूल से भी युवक का स्टंट दोहराने की कोशिश न करें. क्योंकि ऐसा करना जान के लिए जोखिम भरा हो सकता है. सड़क पर चलते समय रोड रूल्स को फॉलो करने में ही भलाई है.

सिर के बल सड़क पार
ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक युवक नजर आता है, जो सड़क किनारे खड़ा है. आसपास देखकर शायद जायजा भी ले रहा है कि उसके लिए सड़क पार करना कब आसान होगा. फिर अचानक वो दौड़ लगाना शुरू कर देता है. यहां तक तो सब ठीक था. अचानक ऐसा लगता है कि सड़क के पास पहुंच कर युवक गिर गया. दरअसल वो सड़क के पास आकर हैडस्टेंड लगाता है. पूरे शरीर का बैलेंस बनाता है और बहुत तेजी से सिर के सहारे रोड पार कर जाता है. उसे देखकर ये डर लगना लाजमी है कि बीच रोड में वो गिर जाता या कोई गाड़ी गुजरती तो उसका क्या होता. हालांकि वीडियो में देख सकते हैं युवक ने बहुत आसानी से रोड पार कर ली. सड़क पर सिर को घिसटने से बचाने के लिए युवक ने खास किस्म का हेड गेयर भी पहना है.