सड़कों की मरम्मत के लिए MNS कार्यकर्ताओं का अनोखा प्रदर्शन, गड्ढों के आगे पढ़ी हनुमान चालीसा

in #mumbai2 years ago

m6mgn258_mumbai_625x300_17_July_22.jpg

मुंबई में लागातर हो रही बारिश के चलते मुंबई की सड़कों में गड्ढे बन गए हैं. गड्ढे की वजह से लोगों की जान पर खतरा बना हुआ है. मुंबई के मालाड पूर्व कुरार विलेज स्थित शांताराम तलाब के पास रोड पर बने बड़े गड्ढों की वजह से कई गाड़ियां अब तक सड़क पर पलट चुकीं हैं. इन हादसों में कुछ लोग जख्मी भी हुए हैं. लेकिन महानगरपालिक और एमएमआरडीए के अधिकारी इन खड्डों को भरने में नाकामयाब साबित हो रहे हैं. ऐसे में रविवार को एमएनएस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बने गड्ढों की तरफ प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने किए गड्ढों के सामने हनुमान चालीसा पाठ किया.
मुंबईकरों की जान की रक्षा के लिए एमएनएस कार्यकर्ता कविता मोरे के नेतृत्व में गड्ढों के सामने धूप-अगरबत्ती जलाकर और नारियल फोड़कर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. वहीं, बीजेपी कार्यकर्ता नित्यानंद ने गड्ढों की मरम्मत के लिए शंखनाद किया. एक संगठन से संबंध रखने वाले नित्यानंद ने " मुंबई के गड्ढों का शंखनाद" कार्यक्रम की शुरुआत की है.