"बदले की राजनीति BJP-RSS के चरित्र का प्रमाण": अहमद पटेल और सोनिया गांधी पर लगे आरोपों पर अशोक गहलोत

in #politics2 years ago

IMG_20220717_170656.png

गुजरात पुलिस (Gujarat Police) की एसआईटी की ओर से कोर्ट में दाखिल हलफनामे पर बयानबाजी का सिलसिला थम नहीं रहा है. एसआईटी के बयान को लेकर जहां बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) पर जमकर निशाना साधा है, वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने पटलवार किया है. गहलोत ने एक ट्वीट कर भाजपा पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि अहमद पटेल (Ahmed Patel) अपना पक्ष रखने के लिए हमारे बीच नहीं हैं तो राजनीतिक लाभ के लिए उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.
अशोक गहलोत ने एक ट्वीट के जरिये बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "आज श्री अहमद पटेल अपना पक्ष रखने के लिए हमारे बीच नहीं हैं तो राजनीतिक लाभ के लिए उन पर मिथ्या आरोप लगाए जा रहे हैं. यह बदले की राजनीति भाजपा-आरएसएस के चरित्र का प्रमाण है."

साथ ही गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर बीजेपी के आरोपों को राजनीतिक प्रतिशोध की पराकाष्ठा बताया. साथ ही पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर लगे आरोपों पर भी बीजेपी को जमकर फटकार लगाई है.

अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, "कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी पर आरोप लगाकर भाजपा राजनीतिक प्रतिशोध की पराकाष्ठा दिखा रही है. एक पाकिस्तानी व्यक्ति द्वारा लगाए गए छिछले आरोपों पर पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी जैसे व्यक्तित्व पर सवाल उठाना भी बीजेपी का असली चेहरा दिखाता है."

गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने पिछले चुनाव से पहले भी अहमद पटेल पर आरोप लगाए थे. उन्होंने पटेल पर लगे आरोपों की निंदा की और इसे राजनीतिक द्वेष की भावना का प्रतीक बताया.

गहलोत ने कहा, "गुजरात पुलिस की एसआईटी द्वारा तीस्ता सीतलवाड़ के हवाले से दिवंगत अहमद पटेल पर आरोप लगाना निंदनीय एवं राजनीतिक द्वेष की भावना का प्रतीक है. पिछले गुजरात चुनाव से पूर्व भी भाजपा नेताओं द्वारा अहमद पटेल पर आरोप लगाए गए थे."