लिज़ ट्रस या ऋषि सुनक होंगे ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री

in #britain2 years ago

91119207-63df-40b1-b222-7653a6e72bf5.jpg

ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री की दौड़ में अंतिम दो उम्मीदवारों का फ़ैसला हो गया है.

बोरिस जॉनसन की जगह कंज़रवेटिव पार्टी के नेता और पीएम पद पर अब या तो ऋषि सुनक आएंगे या लिज़ ट्रस बैठेंगी.

बुधवार को कंज़रवेटिव सांसदो के बीच अंतिम दौर के मतदान में यह फ़ैसला हुआ.

अब देखना है कि 5 सितंबर को ​ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के नाम के होने वाले एलान में बाज़ी किनके हाथ लगती है. इसके लिए पार्टी के 1.6 लाख सदस्यों के बीच पोस्टल बैलेट के ज़रिए वोट करवाया जाएगा.

दोनों ही उम्मीदवारों के बीच 25 जुलाई को बीबीसी पर आमने-सामने की बहस होगी.

पांचवें दौर के मतदान में ऋषि सुनक को सबसे अधिक 137 वोट मिले हैं, जबकि लिज़ ट्रस को 113 वोट मिले. तीसरे नंबर पर पेनी मर्डोन्ट को 105 मत मिले हैं. इस तरह मर्डोन्ट इस रेस से बाहर हो गईं.

इससे पहले मंगलवार को हुए चौथे दौर के मतदान में सुनक को 118 वोट तो लिज़ ट्रस को 86 वोट मिले थे.

क्या बोले तीनों पक्ष?

ऋषि सुनक की कैंपेन टीम ने बुधवार को मिली जीत का जश्न मनाते हुए कहा है, "सांसदों से मिले स्पष्ट बहुमत के चलते वास्तव में यह मजबूत नतीज़ा है. वो अब कंजर्वेटिव पार्टी के परिवार से लेबर पार्टी को हराने, यूनियन की रक्षा करने और ब्रेक्ज़िट के बाद मिले अवसरों को लपकने के लिए बहुमत हासिल करने को रात-दिन काम करेंगे.''

बयान में आगे कहा गया, ''पार्टी के सदस्यों के लिए पीएम उम्मीदवार का चुनाव बहुत आसान है. वो ये कि अगले चुनाव में लेबर पार्टी को हराने के लिए सबसे अच्छा इंसान कौन है? और वो ऋषि सुनक ही हैं."

वहीं लिज़ ट्रस ने पार्टी के सांसदों को समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा है. उन्होंने कहा, ''आपको मुझमें यक़ीन रखने के लिए शुक्रिया. मैं पहले दिन से इसके लिए तैयार थी.''

पेनी मर्डोन्ट ने सुनक और ट्रस को बधाई दी है.

वहीं मोर्डेन्ट के समर्थकों में से एक माइकल फैब्रिकेंट ने कहा है कि वे अब लिज़ ट्रस का समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि वे अंत तक वफादार बनी रही और बोरिस जॉनसन के ख़िलाफ़ कोई साज़िश नहीं की.

Article share tools

View more share options
Share this post
Copy this link
https://www.bbc.com/hindi/live/india-62232603?ns_mchannel=social&ns_source=twitter&ns_campaign=bbc_live&ns_linkname=62d81c577ee7d84cb2283191%26%E0%A4%B2%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A4%BC%20%E0%A4%9F%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%B8%20%E0%A4%AF%E0%A4%BE%20%E0%A4%8B%E0%A4%B7%E0%A4%BF%20%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%A8%E0%A4%95%20%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%87%20%E0%A4%AC%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A5%87%E0%A4%A8%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%85%E0%A4%97%E0%A4%B2%E0%A5%87%20%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A7%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%262022-07-20T15%3A16%3A40.584Z&ns_fee=0&pinned_post_locator=urn:asset:82d9ed9d-2361-4e5d-85e7-d169f8f6e500&pinned_post_asset_id=62d81c577ee7d84cb2283191&pinned_post_type=share

इन लिंकों के बारे में और पढ़ें