यूक्रेन के संबंध तोड़ने के जवाब में अब सीरिया ने भी उससे संबंध तोड़ने का किया एलान

in #syria2 years ago

c898afbb-2add-47d8-85db-28a95dc9b39b.jpg

सीरिया ने अपने क़रीबी सहयोगी रूस के समर्थन में यूक्रेन के साथ संबंध तोड़ने का एलान किया है.

सीरिया के विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि उसका यह फ़ैसला यूक्रेन द्वारा उठाए गए ऐसे ही क़दम का जवाब है.

सरकारी समाचार एजेंसी सीरियन अरब न्यूज़ एजेंसी से बातचीत में उन अधिकारी ने बताया कि सीरिया ने 'पारस्परिकता के सिद्धांत' का पालन करते हुए और यूक्रेन सरकार के फ़ैसले के जवाब में यूक्रेन के साथ अपने राजनयिक संबंध तोड़ने का फ़ैसला किया है.

इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने जून के अंत में सीरिया से संबंध तोड़ने का एलान किया था. उन्होंने कहा था, ''यूक्रेन और सीरिया के बीच अब कोई रिश्ता नहीं रह गया है.''

उनका यह फ़ैसला सीरिया द्वारा पूर्वी यूक्रेन के रूस समर्थक लुहान्सक और दोनेत्स्क इलाक़ों को मान्यता देने के बाद आया था. रूस के बाद सीरिया इन इलाक़ों को मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश था.

इससे पहले रूस ने फरवरी में जब यूक्रेन पर हमला किया था, तभी उसने इन दोनों क्षेत्रों को आज़ाद हो जाने का एलान किया था.

सालों से गृह युद्ध झेल रहे सीरिया की बशर अल असद की सरकार अपनी सत्ता बचाए रखने के लिए बहुत हद तक रूस पर निर्भर रहे हैं.